उत्तराखंड…ब्रेकिंग न्यूज : साढ़े 12 लाख रूपयों के साथ जुआ खेलते उत्तर प्रदेश—उत्तराखंड के 27 जुआरी दबोचे
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली के हाथ एक और सफलता लगी है, पुलिस ने होटल आल सीजन में जुआ खेलते हुए लाखों की नकदी के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 27 व्यापारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार सिविल लाइन कोतवाली में खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी की मौजूदगी में बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार रोड स्थित मोहनपुरा मोहम्मदपुर के पास एक होटल में जुआ खेला जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। होटल के कमरे से जुआ खेलते हुए पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 27 व्यापारियों को धर दबोच।
पुलिस जांच पड़ताल के दौरान मौके से पुलिस को 12 लाख 53 हजार 700 रूपये बरामद हुए। इसी के साथ दो गड्डी ताश 52-52 पत्ते, एक केलकुलेटर, दो डायरी, व दो पैन के साथ ही एक्सयूवी महिंद्रा कार संख्या यूपी 12 बी ई 5342, स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 12 ए एल 3044, इरॉटिका कार संख्या यूपी 12 जे 46 73, स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 17 ए 6990 भी बरामद की है।
एसपी देहात में पकड़े गए जुआरियों के नाम एजाज निवासी मखियाली कोतवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर, आबादनिवासी ग्राम टिगरी कोतवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर, बालेंद्र निवासी नाजिरपुरा कोतवाली देहात सहारनपुर, आदाब निवासी खेड़ी ककरौली मुजफ्फरनगर, शहजाद निवासी बडजहुलहक देवबंद सहारनपुर, मूलचंद निवासी अहमदपुर ग्रांट बहादराबाद हरिद्वार, शहजाद निवासी रायपुर मिर्जापुर सहारनपुर, आसिफ निवासी सुजडु शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर, सलमानशहर कोतवाली मुजफ्फरनगर, अर्पित सुशील निवासी रायपुर मिर्जापुर सहारनपुर, इरफान निवासी बेल्डा भोपा मुजफ्फरनगर, मेहताब निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर, आशीष कोहली निवासी न्यू सिद्धार्थनगर एंक्लेव गंग नहर हरिद्वार, सचिन कपूर निवासी कानूनगोयान शक्ति मोहल्ला कोतवाली रुड़की हरिद्वार, साजिद निवासी सुजडु नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर, निशाद निवासी सुजडु नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर, कामिल निवासी कमेडा कंकरोली मुजफ्फरनगर, विशाल आहूजा आवास विकास गंग नहर रुड़की, राशिद निवासी मलकपुरा मंगलौर, इमरान निवासी झबीरण देवबंद सहारनपुर, शहजाद निवासी बडजाहुलहक कस्बा देवबंद सहारनपुर, शाहरुख निवासी कमेडा मुजफ्फरनगर कोतवाली ककरौली, अमजद निवासी पठानपुरा कोतवाली देवबंद, कामिल निवासी झबीरण थाना देवबंद, विकास निवासी सिविल लाइन जामुन रोड रुड़की, राजेश कुमार निवासी प्रदीप विहार कर्नल एनक्लेव रुड़की, अमित निवासी लाल कुर्ती रुड़की को गिरफ्तार किया गया है। जुआरियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी, सिविल लाइन कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान, सीआईयू प्रभारी मनोहर भंडारी व सीआईयू टीम शामिल रहे।