कालाढूंगी… पिटाई से दुखी युवक ने की आत्महत्या से पहले इंस्ट्राग्राम पर लिए जिम्मेदार लोगों के नाम,मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। कालाढूंगी निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी आत्महत्या का कारण बताते हुए इसके लिए जिम्मेदारी दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया और उसके बाद विषपान करके आत्महत्या का प्रयास किया।
आज उसकी सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के ताउ के बेटे ने आज कालाढूंगी पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ नाजमद रिर्पोट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटाबाग के दोहनिया गांव निवासी अनिल निगल्टिया ने आत्म हत्या का प्रयास किया था। उसे तुरंत परिजन चिकित्सालय ले गए। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में उपचारक के दौरान अनिल निगल्टिया ने प्राण त्याग दिए।
उसके ताउ के बेटे भीम सिंह निगल्टिया ने पुलिस को दी तहरीर में आज शाम कहा कि उसके भाई यानी अनिल ने रविवार 18 दिसंबर की
शाम साढ़े छह बजकर 40 मिनट पर इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो डाली थी।
जिसमें उसने स्वयं कहा था कि दलीप गोस्वामी व कमल गोस्वामी नामक दो सगे भाईयों ने उसे फोन करके बुलाया और डडों— फन्टी, लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी। इसी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है।
इस वीडियो में अनिल ने कुवेर सिंह तडियाल नामक युवक को भी मारपीट में शामिल होने की बात की थी। भीम सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।