हल्द्वानी…छात्रसंघ चुनाव : पूर्व अध्यक्ष संजय रावत पर निर्दलीय प्रत्याशी को पीटने व धमकाने का केस दर्ज
हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में मारपीट—थाना पुलिस की शुरूआत भी हो गई है। निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय रावत पर मारपीट व नाम वापसी के लिए धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले अरहम रजा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय रावत पर कालेज के पिछले गेट पर उसे पीटने और नाम वापसी के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है।
उसने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर को सवा तीन बजे जब वह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र नेगी के साथ कालेज के पिछले गेट पर गाड़ी में बैठा था तभी संजय रावत वहां आया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
रजा के अनुसार संजय उसे कालेज प्राचार्य के कक्ष में भी ले गया, लेकिन तब तक पुलिस वहां पहुंच गई। आरोप हैकि संजय उसे एनएसयूआई के प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए कह रहरा था।
रजा की तहरीर पर पुलिस ने संजय रावत के साथ आपईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।