बागेश्वर जिले में बढ़ रहे कंटेनमेंट जोन, कपकोट के ग्राम तल्ला सूपी बना कंटेनमेंट इलाका
बागेश्वर। बागेश्वर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, दिन प्रतिदिन जिले में कंटेनमेंट जोनों की संख्या में भी इजाफा हो रह है। आज कपकोट के ग्राम तल्ला सूपी को पूरी तरह बैरिकेडिंग कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
थाना क्षेत्र कपकोट के ग्राम तल्ला सूपी में कुछ दिन पूर्व स्वास्थ विभाग द्वारा 200 लोगों का कोरोना सैम्पल लिया गया था, जिसमें से 27 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिस कारण तल्ला सूपी को पूरी तरह बैरिकेडिंग कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। आज क्षेत्राधिकारी ने कपकोट एवं थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा तल्ला सूपी की क्षेत्रीय जनता को राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन, कंटेनमेंट जोन के सम्बंध में जानकारी देते हुए कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु कहा गया है।