नैनीताल…देखिए फोटोज : रात 12 बजे तक म्यूजिक की धुन पर थिरकते रहे पर्यटक, इसके बाद गूंजा हैप्पी न्यू ईयर

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार यानी थर्टी फर्स्ट में शाम होते ही देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने माल रोड में जहां म्यूजिक की धुन पर तो होटलों में डीजे में थिरक कर जमकर जश्न मनाया और रात में ठीक 12 बजते ही एक दूसरे को नए वर्ष 2023 की मुबारकबाद दी।


बता दें कि थर्टी फस्ट की विदाई व नए वर्ष के स्वागत को लेकर काफी संख्या में पर्यटक सुबह से ही नैनीताल पहुंचना शुरु हो गए थे। मालरोड में संगीत के स्वर बजने लगे थे, वहीं बिजली की मालाओं से माल रोड समेत नगर जगमगा रहा था। मनु महारानी में दिल्ली से पहुंचे बैंड ने धूम मचाई तो शेरवानी हिलटॉप में लाइव म्यूजिक के साथ सैलानी थिरके । नैनी रिट्रीट में भी साल की अंतिम रात जश्न में डूबी रही तो विक्रम विंटेज में डीजे की धुन में सैलानी जश्न मना रहे थे। मालरोड सैलानियों से पटी हुई थी। कई होटलों में बोन फायर ने रंग जमाया हुआ था। जैसे ही रात के 12 बजे तो न्यू ईयर के स्वर गूंज उठे।


नगर के आला होटलों में बच्चों के मनोरंजन के लिए अनेक कार्यक्रम हुए तो नव विवाहित दंपतियों का कपल डांस प्रतियोगिता हुई, सीनियर सिटीजन सैलानियों की क्विज प्रतियोगिता हुई। दो रात्रि व तीन दिवसीय पैकेज में नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की सैकड़ों डिश का स्वाद लाजवाब रहा। होटलों भी विशेष रूप से सजाए गए थे। कई होटल क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ लोकगीत व संगीत की धूम रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


इससे पहले आज दोपहर नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौका विहार का आनंद लिया। इसके अलावा उन्होंने बारापत्थर से लेकर टिफिनटाप तथा लैंडएड्स तक घुड़सवारी का आनंद लिया। इसके अलावा पर्यटकों ने हिमालय दर्शन तथा स्नोव्यू के दीदार किए। नैनीताल के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शुमार चिडिय़ाघर में दिनभर में 1199 पर्यटकों ने उच्च स्थलीय वन्य प्राणियों व फीजे्टस के दीदार किए।
नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग स्ेिथत वुडलैंड वाटर फाल में 759 पर्यटकों ने मौज मस्ती की तो वहीं नारायणनगर स्थित हिमालयन बाटनिकल गार्डन में 308 पर्यटक पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


इसके अलावा कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केबिल कार का 766 पर्यटकों ने आनंद लिया जिसमें 665 वयस्क तथा 101 बच्चे शामिल थे। इसके अलावा कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केव गार्डन में 975 पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं के दीदार किए। कुल मिलाकर थर्टी फर्स्ट में नगर के दर्शनीय स्थलों से मिले आकंडे खुद बयां करने के लिए काफी हैं कि वहां पर पर्यटकों की आमद अच्छी रही।

अधिकांश होटल रहे पैक

नैनीताल। नगर के अधिकांश होटल साल के अंतिम दिन फुल रहे। पार्किंग भी फुल रही। नगर के बड़े होटलों में दो रात्रि पैकेज के रेट लगभग 15 से 50 हजार रुपए तक थे। बता दें कि नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने
नगर की माल रोड को विद्युत मालाओं से सजाया गया और संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

आशा के अनुरुप नहीं पहुंचे पर्यटक: दिग्विजय
नैनीताल। नैनीताल होटल एंड रैस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट की मानें तो जितने पर्यटक नैनीताल पहुंचने थे वह नहीं पहुंचे। बिष्ट ने कहा कि बीते दिनों पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में तय किया गया था कि जब नैनीताल शहर की आतंरिक पार्किंग स्थल पैक हो जाएंगें। उसके बाद ही पर्यटक वाहनों को रू सी बाईपास तथा अन्य स्थानों में खड़ा करके शटल सेवा से उन्हें नैनीताल लाया जाएगा। कहा कि बिना पार्किंग फुल हुए ही पर्यटक वाहनों को शहर से बहार खड़ा कर दिया उससे भी पर्यटक परेशान रहे दूसरी ओर रुद्रपुर से भी पर्यटक वाहनों को डाइवर्ड कर दिया गया जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *