हल्द्वानी…रेलवे मजदूर यूनियन काठगोदाम शाखा की बैठक में उठे कई मुद्दे
हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन काठगोदाम शाखा की कार्यकारी बैठक में गेटों पर डबल रेस्ट, TA संबंधित समस्याएं, नॉन पेमेंट समस्याएं, लालकुआं से हल्द्वानी के बीच बने सेफ्टी टैंक की सफाई, गैंग संख्या 12BK में रोड को बनाने की मांग उठी।
यूनियन के संयुक्त शाखामंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में यूनियन पदाधिकारी एसएस चयन रॉय, अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, रोहन, अमित आदि पदाधिकारी भी शामिल हुए।
एसएस चयन रॉय स्टेशन अधीक्षक ने गैंग संख्या 12 बीके बेरीपडाव के 6 सरकारी आवासोंमें लगे पानी के कनेक्शनों की सराहना की। उन्होंने कहा कि 40 वर्षों से इन आवासों में रह रहे कर्मचारी परिवार परेशानी का सामना कर रहे थे। बैठक में मंडल से पहुंचे मंडल संगठन मंत्री रोहित, गोविन्द बिष्ट अपनी टीम के साथ शामिल हुए।
जहां मंडल से आए सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मीटिंग में उपस्थित युवा साथी दिलीप कुमार शर्मा, बृजमोहन कुमार राय भी उपस्थित रहे।