हल्द्वानी…जिला बदर किया गया पप्पू हड्डी समय सीमा समाप्त होने से पहले घर पहुंचा, फिर गिरफ्तार

हल्द्वानी। गत वर्ष सितंबर माह में एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया पीलीकोठी निवासी पृथ्वीराज थापा उर्फ पप्पू हड्डी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है। जिला बदर समय सीमा के भीतर हल्द्वानी के प्रवेश करने के अपराधमें उसे गिरफ्तार करके जेल अदालत के समक्ष पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


मिली जानकारी के अनुसार मुखानी पुलिस थाने में तैनात एसआई संजय कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र राणा व नरेंद्र ढोकती के साथ गश्त पर निकले थे।

जब पुलिस टीम पीलीकोठी क्षेत्र में पहुंची तो मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि जिला बदर किया गया पृथ्वीराज थापा उर्फ पप्पू हड्डी जिला बदर के नियमों को तोड1कर अपने घर आ पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

इस सूचना पर पुलिस टीम पप्पू हड्डी के घर के बाहर पहुंची तो वह अपने घर के आंगन में धूंप सेंकते हुए दिख गया। उसकी नजर भी पुलिस पर पड़ गई। पुलिस के देखकर वह भागने लगा लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


बाद में उसने पूछताछ में बताया कि वह 10—12 दिन पहले अपने घर लौटा है। इस पर पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *