चंपावत… डेढ़ हजार खनन कारोबारियों पर गहराया रोजी-रोटी का संकट

चम्पावत। टनकपुर में डेढ़ हजार से अधिक कारोबारियों पर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। शारदा नदी में गेट खुलने के बाद भी अब तक खनन निकासी नहीं हो पाई है। जबकि पिछले वर्ष 17 दिसंबर से शारदा नदी में खनन निकासी कार्य शुरू हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

शारदा नदी में खनन गेट खुले एक माह का समय बीतने को है। लेकिन अब तक खनन निकासी नहीं हो पाई है। इसका कारण कारोबारियों का निगम और क्रशर संचालकों के साथ रॉयल्टी पर सहमति न बनना है।

पिछले वर्ष दिसंबर से ही खनन निकासी का कार्य शुरू हो गया था। जिसमें कुल 735 वाहन पंजीकृत थे। जिनसे करीब डेढ़ हजार से अधिक परिवारों का घर पलता है। सरकार को प्रतिदिन 15 लाख का राजस्व डाउन स्ट्रीम कांटे से प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

वन निगम में इस वर्ष महज 200 फॉर्म ही बिक पाए हैं। इधर, शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि रायॅल्टी दरों में जब तक कमी नहीं की जाती, तब तक शारदा नदी से खनन निकासी नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *