ब्रेकिंग… आंचल के उपभोक्ताओं को लग सकता है महंगाई का एक और डोज, उत्पादकों के दो रुपये प्रतिकिलो दाम बढ़ाए, अब उपभोक्ताओं की बारी

नैनीताल। आंचल के दुग्ध उत्पादों को पसंद करने वालों के चिंता की खबर है। आंचल ने दुग्ध उत्पादकों से क्रय किये जा रहे दूध मूल्य में दो रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी के साथ ही संकेत दे दिए हैं कि जल्दी ही उपभोक्ताओं के लिए आंचल के उत्पादों के मूल्य में बढोतरी संभव है। दो दिन पहले ही अमूल ने अपने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी और तब ही लगने लगा था कि अब आंचल भी अपने उत्पादों के मूल्य में बढ़ोतरी कर सकता है। आज मीडिया से बातचीत में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुग्ध उत्पादकों के लिए जब दो रुपये प्रतिलीटर की मूल्य वृद्धी का ऐलान किया तो यह सवाल उठा कि इससे आंचल के उत्पादों के मूल्य पर क्या प्रभाव पडेगा। इस पर मुकेश बोरा ने कहा कि उत्पादकों के लिए मूल्य वृद्धि और व्यवसायिक दृष्टिकोण को देखते हुए बाजार समीक्षा उपरान्त आंचल दुग्ध एवं अन्य उत्पादों की दरो का भी निर्धारण किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


उनके इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि आंचल के दूध व अन्य उत्पादों के दामों में वृद्धि होने की तैयारी है।लेकिन यह वृद्धि कितनी होगी अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। वैसे अमूल से तुलना करें तो आंचल भी अपने दूध के मूल्य में दो रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी कर सकता है।


आज हुई पत्रकारवार्ता में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा द्वारा उक्त जानकारी देते हुए कहा कि दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा दुग्ध उत्पादको की दुग्ध उत्पादन लागत मूल्य दिलाये जाने के निर्देशो के क्रम में जनपद नैनीताल में वर्तमान में संचालित ग्राम स्तर से 595 दुग्ध समितियों के 30 हजार दुग्ध उत्पादको से क्रय किये जा रहे उनके दूध मूल्य में प्रतिलीटर 02 रूपये बढाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत वर्तमान क्रय दर 41 रूपये प्रतिलीटर से बढाकर दिनांक 09 फरवरी 2023 से प्रतिलीटर 43 रूपये निर्धारित की गई है जो वर्ष अंतर्गत तीसरी बार की वृद्धि है जिससे निश्चित ही किसानों दुग्ध लागत मूल्य की भरपाई हो सकेगीे ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

उन्होने बताया कि दुग्ध उत्पादको को दुग्ध समितियों के माध्यम से लाभान्वित किये जाने हेतु दुग्ध संघ द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है जिसके अंतर्गत जनपद में पशु चिकित्सा सुविधा के साथ साथ नियमित रूप से आकस्मिक पशु चिकित्सा, पशु रोग निवारण कैम्प, संक्रामक रोगो से सुरक्षा हेतु रोगप्रतिरोध टीकाकरण कार्यक्रम चलाये जा रहे है इसके साथ ही एन.सी.डी.सी योजना अंतर्गतआर्थिक रूप से कमजोर व मेहनतकष दुग्ध उत्पादक सदस्यों हेतु दूधारू पशु क्रय हेतु अनुदान में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।


इसके साथ ही दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, पशु पोषण अनुदान, भूसा अनुदान डी.बी.टी. के माध्यम प्रत्येक दुग्ध उत्पादक के खाते में सीधे भुगतान किया जा रहा है तथा सचिव प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्र के प्रत्येक समिति सचिव को प्रतिलीटर 50 पैसे की दर से सीधे उनके खातो में भेजा जा रहा है। इसके साथ ही बोरा ने कहा कि कि संस्था की बेहतर कार्य प्रणाली बनाये रखने हेतु कर्मचारियों की मांगो के निराकरण के प्रयास किये जा रहे है ।

इसके साथ ही उपभोक्ताओं की मांग को दृष्टिगत रखते हुए पाश्चराइज्ड दूध के साथ ही हार्मोनाइज दूध भी शीघ्र ही बाजार में उतारा जायेगा । बोरा ने जानकारी दी दुग्ध विकास मंत्री के निर्देशों के क्रम में ही आंचल बाजार को बढाने के तहत आज से रामनगर क्षेत्र के मरचूला, मौलेखाल, डोटियाल मानिला क्षेत्र में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद बिक्री प्रारम्भ की गई जिसमें प्रथम दिन लगभग दो सौ लीटर दूध व उत्पाद विक्रय किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप


बोरा ने बताया कि 18 फरवरी तक एक लाख लीटर क्षमता का आधुनिक डेरी प्लांट का शिलान्यास तिथि निर्धारित होने की संभावना है ।
इस दौरान प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, प्रभारी एफ.ओ. हेमन्त चैनाल आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *