हल्द्वानी…दून कान्वेंट स्कूल में एक्सप्रेशंस-2023 का आयोजन

​हल्द्वानी। यहां गौजाजाली,बरेली रोड स्थित, दून कान्वेंट स्कूल में बच्चों के संज्ञानात्मक और बौद्धिक विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए प्रस्तुतीकरण एक्टिविटी का सफलता पूर्वक समापन हो गया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि इस वार्षिक आयोजन को एक्सप्रेशंस-2023 नाम दिया गया है । जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के छात्रों को अभिभावकों के समक्ष विभिन्न टॉपिक, कहानियों, गीत तथा कविताओं इत्यादि पर अपनी प्रस्तुति देनी होती है।


उन्होंने बताया कि एक्सप्रेशंस-2023 एक्टिविटी का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में पढ़ने वाले सभी उम्र के बच्चों में भाषण कला का विकास तथा प्रभावपूर्ण संवाद कला को विकसित करते हुए उनकी स्टेज फेयर जैसी समस्याओं को दूर करके आत्मविश्वास को सकारात्मक रूप से बढ़ाना है।


प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी तथा प्रबंधक द्वारा स्कूल प्रबंध समिति की उपस्थिति में आगामी शैक्षिक सत्र से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।


समारोह में विद्यालय के प्रबंध निदेशक पल्लव साह, स्कूल प्रबंध समिति सदस्य,अभिभावकगण, उप-प्रधानाचार्य गीता जोशी, शिक्षिका चित्रा पटवाल,दीपा पंत,दीपा करायत, पूजा कांडपाल, कन्नू दर्मवाल,आकांक्षा भट्ट,कृतिका बिष्ट ,पूनम बिष्ट इत्यादि तथा विद्यार्थी  उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  19 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *