उत्तराखंड… ब्रेकिंग: शासन ने बदलीं सात आईएस, 6 पीसीएस और वित्त सेवा के एक अधिकारी की जिम्मेदारियां

देहरादून । उत्तराखंड शासन ने 7 आईएएस और6 पीसीएस व एक वित्तस सेवा के एक अधिकारी का तबादला हो गया है। किए गए हैं, गृृह सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किया है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव बृजेश कुमार संत को खाद्य आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। खाद्य आयुक्त डारु डारु मेहरबान सिंह बिष्ट से खाद्य आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ली गई है। ग्राम विकास विभाग के अपर सचिव आनंद स्वरूप को पंचयती रात निदेशक बनाया गया है।

वंशीधर तिवारी से जीएमवीएन व पंचायती राज प्रबंध् निदेशक का पद वापस लेकर उन्हें एमडीडीए का उपाध्र्यक्ष बनाया गया है। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका से एमडीडीए का उपाध्यक्ष पद वापस लिया गया है। आईएएस संजय कुमार को हल्द्वानी में कौशल विकास एवं प्रशिक्षण का निदेशक बनाया गया है। देहरादून के संयुक्त् मजिस्ट्रेट नंदन कुमार को मसूरी का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान


पीसीएस अधिकारी आशीष भटगाईं को मंडी परिषद रुद्रपुर कानिदेशक बनाया गया है। निधि यादव से मंडी परिष्ज्ञद रुद्रपुर का निदेशक पद वापस लेकर समाजकल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक जीएमवीएन बनाया गया है। समज कल्याण विभाग के निदेशक बीएल फिरमाल को निदेशक प्रशासन एवं मानीटिरिंग पंत नगर यू निवर्सिअी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

उन्हें विवि का मुख्य कार्मिक अधिकारी का पदभार भी सौंपा गया है।
वित्त सेवा के अरुणेंद्र कुमार सिंह से अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता का पद वापस लिया गया है। पीसीएस मोहन सिंह बर्निया से सचिव रेरा का सचिव पद वापस ले लिया गया है। उनके स्थान पर सुंदर लाल सेमवाल को रेरा का सचिव बनाया गया है।
देखें पूरी सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *