उत्तराखंड…चोरी का आरोपी थाने की दीवार फांदकर फरार

हरिद्वार। एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो सगे भाईयों में से एक आरोपी लघुशंका के बहाने मौका पाकर थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देर रात तक पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही।

दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में तीन दिन पहले चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने मंदिर से टीवी, चांदी का छत्र समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए थे। गुरुवार रात पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाईयों रवि सरदार और जितेंद्र उर्फ चवन्नी निवासी मोहल्ला कुम्हारगढ़ा कनखल को गिरफ्तार किया।

शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाना था। सुबह के समय आरोपी रवि सरदार ने लघुशंका की बात कही। थाने में तैनात मुंशी जसवंत उसे शौचालय लेकर गया। काफी देर तक जब रवि सरदार शौचालय से बाहर नहीं आया तब मुंशी को संदेह हुआ। उसने दरवाजा खोलकर देखा तो आरोपी अंदर नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

वह दीवार फांदकर फरार हो चुका था। पुलिस ने बताया कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे में दीवार फांदकर फरार होते हुए दिखाई दे रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने से संबंधित धाराएं भी जोड़ी जाएंगी। इसके साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है। दूसरे आरोपी चवन्नी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *