हल्दूचौड़…बिजली चोरी की वीडियोग्राफी कर रहे बिजलीकर्मियों पर मकान मालिक का हमला, जमकर पीटा, जैसे तैसे जान बचाकर कर भागे बिजली कर्मी

लालकुआं। हल्दुचौड़ निवाड़ में बिजली कर्मियों ने रात आठ बजे के लगभग एक व्यक्ति के घर के बाहर बिजली के पोल पर कटिया डाल कर बिजली चोरी की वीडियो बनानी क्या शुरू की। उन पर मकान स्वामी ने हमला बोल दिया। मारपीट के बाद दोनों विद्युत कर्मियों ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई। कल शाम विभाग के अवर ​अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली लालकुआं में पुलिस को दी तहरीर में बिजली विभाग के विद्याुत उपकेंद्र धौलाखेड़ा में कार्यरत अवर अभियंता पुष्कर सिंह ने बताया है कि 27 फरवरी की शाम लगभग आठ बजे हल्दूचौड़ निवासी उमेश चंद्र कबड्वाल ने बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायत दर्ज कराई। इस पर अनुबंध में कार्यरत लाइनकर्मी महेंद्र पाल व अनिल शिकायतकर्ता के घर कृष्णा निवास निवाड़ हल्दूचौड़ पहुंचे।


अवर अभियंता के अनुसार तब बिजली कर्मी लाइन में फाल्ट ढूंढ रहे थे तो उन्हें भास्कर सुयाल के घर के बाहर पहुंचे तो वहां उन्हें बिजली के पोल पर भास्कर सुयाल द्वारा कटिया डाल कर बिजली चोरी का मामला दिखाई पड़ा। बिजलीकर्मियों ने इस की वीडियो बनानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

उन्हें बिजली चोरी की वीडियो बनाते देख भास्कर सुयाल व कुछ अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनके साथ्ज्ञ मारपीट की गई। जैसे तैसे दोनों बिजलीकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से भागे।
अवर अभियंता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *