अल्मोड़ा…ब्रेकिंग : सोमेश्वर पुलिस को मिली एक और सफलता, अंग्रेजी शराब की 14 पेटियों के साथ सेंट्रो सीज, तस्कर पप्पू चाइना फरार

अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने कार से सोमेश्वर से हवालबाग के लिए ले जाई जारही अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। शराब तस्कर पुलिस को पीछा करते देख कार को रास्ते में छोड़ कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे पहचान लिया।


पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सामेश्वर पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल गोविंद सिं​ह च हर्षपाल की टीम ने कोसी पुल से हवाल बाग को जाने वाली सड़क के तिराहे पर शुक्रवार की देर रात सिल्वर कलर की सेंट्रो कार नंबर UA01-6689 को आते देखा तो उसे रुकने का इशारा किया।

कार पुलिसजनों के पास आकर रुकी। जब उन्होंने चालक सीट पर बैठे व्यक्ति से बात की तो उसे पहचान लिया। गाड़ी को सोमेश्वर शराब ठेके पर काम करने वाला पूरण सिंह भोजन उर्फ पप्पू चाइना चला रहा था। जब पुलिसकर्मियों ने उससे कार की तलाशी लेने की बात तो उसने अचानक कार की गति बढ़ा दी और हवालबाग की ओर निकल गया। इ पर पुलिसकर्मियोंने अपनी बाइक से उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर उसकी कार को रुकवा लिया। अचानक पप्पू चाइना ने कार रोकी और स्वयं कार से उतर क भाग खड़ा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


पुलिस वालों ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट की गद्दी में आठ गत्ते की पेट्टी रखी मिलीं। जिसमें Me Dowells NO 1 CELBRTiON SELEcT RUM लिखा है , जिसमे से पेटियों को खोलकर देखा तो प्रत्येक पेटी मे RUM CELEBRATiON SELECT XXX के 48-48 पव्वे भरे थे। यहां से पुलिस को 384 पव्वे बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

वाहन की डिग्गी को खोलकर देखा तो वहां 6 गत्ते की पेटिया जिसमें दो पेटियों में मैक डेवल्स सैलीब्रेशन सेलेक्ट XXX रम की 12—12 बोतल कुल 24 बोतल व 4 गत्ते पेटियों मेंMe Dowells NO 1 CELBRTiON SELEcT व्हीस्की बरामद हुई। पुलिस ने वाहन चालक पूरन सिह भोजक उ पप्पू चाइना इटौला पो. सिमनौला थाना सोमेश्वर जनपद अल्मोंडा उम्र लगभग 34 वर्ष के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार को सीज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *