हल्द्वानी…बदरंग हुई होली : सहेली को घर छोड़ने जा रही युवती की स्कूटी को टाटा सफारी ने कुचला, युवती की मौत,सहेली गंभीर

हल्द्वानी। यहां के रूप नगर निवासी एक परिवार की होली हुड़दंगियों की वजह से बदरंग हो गई। परिवार की 22 वर्षीय बेटी को एक अनियंत्रित टाटा सफारी ने कुचल कर मार डाला। जबकि उसकी सहेली के गंभीर अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार रूप नगर के ए—27 में रहने वाले संजीव वर्मा की बेटी 22 वर्षीय हर्षिता से मिलेने के लिए उसकी सहेली लव्या उनके घर आई हुई थी। होली खेलने के बाद हर्षिता अपनी इलैक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर लव्या को छोड़ने के लिए उसके घर को निकली थी। कुछ ही देर में परिचित ने फोन करके बताया कि केवीएम स्कूल के पास कोकिसयी गाड़ी ने कुचल दिया है। उन्हें विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया है।


सूचना मिलते ही वर्मा परिवार अस्प्ताल पहुंचा। जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि हर्षिता की मृत्यु हो चुकी है और लव्या गम्भीर अवस्था में साँई अस्पताल में उपचाराधीन है। इस घटना के बाद काफी लोग अस्पताल पहुँचे हुए थे इन्हीं में से सुभाषनगर निवासी एक युवक ने बताया कि जब वह मुखानी चौराहे से अपने मित्र के साथ स्कूटी से अपने परिचित के घर की ओर क्रियाशाला वाली रोड की तरफ जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

तभी एक टाटा सफारी गाड़ी वाला गाड़ी को जानबूझकर रांग साईड में दाहिनी तरफ तेजी से चला रहा जिससे कई लोग बाल बाल बचे और वह ऐसे ही दाहिनी तरफ गाड़ी को खतरनाक तरीके से चलाते हुए सामने से आने वाले वाहनों की परवाह किये बिना तेजी से गाड़ी चला रहा था। जैसे ही वह गाड़ी वाला केवीएम स्कूल के पास पहुँचा तो उसने सामने से बाँयी तरफ अपनी साईड आ रही स्कूटी सवार दो लड़कियों को उनकी तरफ जाकर सीधी टक्कर मार दी और दोनों सड़क पर घिसटकर दूर छिटक गयीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

वाहन चालक ने तब भी स्​कार्पियों को रोका नहीं बल्कि उसी तरह से तेजी से आगे बढ़ गये ये।युवक ने इस वाहन का फोटो भी खींच लिया था। जिसमें गाड़ी का नंबर यूके-07-एफजी-4233 नंबर आया। हर्षिता का अंतिम संस्कारकर दिया है। जबकि उसकी सहेली लव्या जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *