राज्य बनने के बाद विधायकों का वेतन बढ़ा कई गुना लेकिन राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण को लेकर भटक रहे दर दर, ब्रह्मानंद डालाकोटी

अल्मोड़ा- शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने गांधी पार्क से तीन दिवसीय रथयात्रा का प्रारंभ करते हुए प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़ा किए। राज्य आंदोलनकारियों ने कहां कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद विधायकों मंत्रियों का वेतन कई गुना में पड़ गया है लेकिन राज्य आंदोलनकारी आज भी चिन्हीकरण के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य बनने के बाद राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान जनक पैंशन मिलना तो दूर छूटे राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण तक नहीं हो पा रहा है, जिसके लिए आंदोलनकारियों के आश्रित दर दर भटक रहे हैं। वही आम जनता बंदरों सुवरों,आवारा जानवरों से परेशान हैं। शिक्षा स्वास्थ्य ब्यवश्था बदहाल है कि, सरकारी नौकरियों के द्वार आम युवाओं के लिए बन्द हैं । विकास योजनाओं के धन में निरंतर कटौती हो रही है छोटे छोटे कार्यों में राजनैतिक हस्तक्षेप हो रहा है जिससे बिकास में भारी असंतुलन पैदा हो गया है तथा पलायन बढ़ गया है जिसके परिणाम स्वरूप आज पहाड़ के गांव के गांव पलायन को मजबूर हो रहे हैं।
रथयात्रा मे ब्रह्मानंद डालाकोटी महेश परिहार शिवराज बनौला दौलत सिंह बगड़वाल देवनाथ खड़क सिंह मेहता मोहन सिंह भैसोड़ा हेम जोशी दिनेश शर्मा बहादुर राम लछम सिंह गोपाल सिंह बनौला कुन्दन सिंह कृष्णानंद पाण्डेय तारा भट्ट सुन्दर राम कैलाश राम तारा राम तारा दत्त तिवारी बसंत बल्लभ जोशी विषम्भर दत्त पेटशाली डुंगर सिंह रावत रघुनन्दन पपनै पूरन सिंह बनौला सुन्दर सिंह तारा देवी सहित अनेको राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे!

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *