जनता से करें मित्रता पूर्वक व्यवहार सीओ ने कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

अल्मोड़ा। यहां सीओ द्वारा कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार कर उनके समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान करें।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रानीखेत टी0आर0 वर्मा द्वारा कोतवाली रानीखेत का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने के मालखाना, थाना कार्यालय, आर्म्स-एम्युनेशन, आपदा उपकरणों,थाना अभिलेखों, सी.सी.टी.एन.एस., थाना भोजनालय तथा थाने के बेरिक इत्यादि का निरीक्षण किया गया। साथ ही थाने पर उपस्थित सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याऐं पूछी गयी तथा निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। पुलिस कर्मियों को मादक पदार्थों का सेवन न करने व जनता से मित्रतापूर्ण व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया। और प्रभावी बीट पुलिसिंग हेतु निरन्तर अपने बीट क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनसमस्याओं का निराकरण करने व अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा अपने बीट क्षेत्र की समस्त जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कार्मिकों को थाने में आने वाले आगन्तुकों/शिकायतकर्ताओं के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये। तथा वर्तमान में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में आम जनमानस को लगातार जागरुक करने हेतु निर्दशित किया गया। तथा कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन की जानकारी तथा दंगा नियंत्रण की जानकारी दी गयी ,उपस्थित विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं में शीघ्र साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

निरीक्षण के दौरान, प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील बिष्ट, प्रभारी चौकी मजखाली मोहन सौन, उपनिरीक्षक रिंकी सिंह सहित थाने में नियुक्त अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *