उत्तराखंड…हादसा: गंगा में राफ्ट पलटने से हरियाणा की युवती की मौत

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गंगा में अचानक राफ्ट के पलटने से उसमें सवार हरियाणा की एक महिला पर्यटक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवती हरियाणा के लक्ष्मीनगर की निवासी बताई जा रही है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक वीकेंड पर रूपा कुमारी (28) पुत्री दिनेश्वर सिंह निवासी लक्ष्मीनगर, अंबाला, हरियाणा अपने भाई आदित्य समेत पांच सदस्यीय दल के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने आयी थी। सभी एक दिन पहले मोहन चट्टी स्थित एक कैंप में रुके थे।

रविवार को राफ्टिंग के लिए निकले। बताया जा रहा है कि सभी ने राफ्टिंग के रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए ब्रह्मपुरी से राफ्टिंग शुरू की। इसी बीच गंगा में राफ्ट जैसे ही गोल्फ कोर्स रैपिड से गुजरी, तभी पानी की तेज धार में बेकाबू होकर अचानक राफ्ट पलट गई, इससे रूपा गंगा में गिर गई। घटना से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

आनन-फानन में भाई आदित्य और अन्य लोगों ने रेस्क्यू कर रूपा को बड़ी मुश्किल से पानी से बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उसे तत्काल निजी वाहन के जरिए एम्स ऋषिकेश लेकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रूपा एक निजी दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थी। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *