हल्द्वानी…पीएसएन स्कूल में बच्चों ने लगाई विज्ञान मॉडलों की शानदार प्रदर्शनी
हल्द्वानी। पीएसएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में गत दिनों विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्काशाप में कक्षा 6th, 8th व 9th के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र -छात्राओं ने अनेक प्रकार के माॅडल तैयार करके उनका सराहनीय प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अभिषेक मित्तल व प्रधानाचार्या डॉ. मोनिका मित्तल द्वारा सभी माॅडल का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन कर उनकी कमियों को बताते हुए आगे उनका आगे के लिए पथ प्रदर्शन किया।
ACID RAIN माॅडल कक्षा 8th की छात्रा मैत्री द्वारा तैयार किया गया। जो प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र रहा। विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों द्वारा इस प्रदर्शनी में बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।
इस कार्यशाला का नेतृत्व विद्यालय के भौतिक विज्ञान के अध्यापक गोविंद सिंह अधिकारी, रसायन विज्ञान के लक्ष्मण कुमार व जीव विज्ञान की अध्यापिका अंजली राणा द्वारा किया गया।
डा. अभिषेक मित्तल ने कहा कि इस प्रकार के क्रियाकलापों को कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की छुपी प्रतिभाओं को उजागर करना व मंच के माध्यम से उनके अंदर आत्मविश्वास को बढ़ावा देना रहता है।