अल्मोड़ा……जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बाजारों में बिक रहे एक्सपायरी दवा व खाद्य सामग्री रोक लगाने जाने के निर्देश,चार दुकानदारों को नोटिस जारी

अल्मोड़ा। बाजारों में बिक रहे एक्सपायरी दवा व खाद्य सामग्री पर रोक लगाने व विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा रवि शंकर मिश्रा द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह एवं औषधि निरीक्षक मीनाक्षी विष्ट के साथ ऑनलाइन बैठक की गई।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में व जनपद न्यायधीश के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा रवि शंकर मिश्रा द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह एवं औषधि निरीक्षक मीनाक्षी विष्ट के साथ दिनांक 21/03/2023 को बाजारों में बिक रहे एक्सपायरी दवा व खाद्य सामग्री पर रोक लगाने व विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बंध में ऑनलाइन बैठक की गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि एक्सपायर वस्तुओं व दवाओं की बिक्री न हो इसलिये लगातार अभियान चलाया जाये तभी इसे रोका जा सकता है ।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनसे कहा गया कि वे लोग एकल व संयुक्त निरीक्षण करे व दुकानों में जाकर यह देखे कि कोई दुकानदार एक्सपायर सामान या दवा को बेच तो नहीं रहा। अगर कोई दुकानदार ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उनके द्वारा कहा गया कि ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों के लोगो के जागरुक व सतर्क न होने के कारण उन स्थानों पर एक्सपायरी वस्तुओं व दवा की बिक्री की सम्भावना बनी रहती है ऐसे में उन क्षेत्रो में लगातार अभियान चलाया जाये तभी इसे रोका जा सकता। स्कूल के पास स्थित दुकानों पर विशेष ध्यान दिया जाये।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया की इस माह उनके द्वारा किये गये निरीक्षण में 5 दुकानों से एक्सपायर समान मिले है 4 के विरूध नोटिस जारी किया गया है।इस दौरान कुल 42 सैपल लिये गये,औषधी निरीक्षक द्वारा बताया गया की इस माह उनके द्वारा 10 सैपल लिये गये और 4 दवा की दुकानों का निरीक्षण किया गया है। जहा एक्सपायर दवाओं को रखने हेतु बॉक्स मिले। खाद्य सुरक्षा अधिकारी व औषधि निरीक्षक को सुझाव दिया गया कि वे अधिक से अधिक निरिक्षण करे। उनसे यह भी कहा गया कि अगर अवश्यक्ता पड़े तो वे पी.एल वी की भी सहयता ले सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  12 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *