उधम सिंह नगर……… रुद्रपुर में हटाए गए व्यापारियों को पुनर्वासित किए जाने को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

उधम सिंह नगर। यहां रुद्रपुर में हटाए गए व्यापारियों को पुनर्वासित करने की मांग को लेकर सितारगंज और नानकमत्ता के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।

व्यापारियों ने कहा कि पिछले 50 वर्ष से बस स्टैंड के सामने अपनी जीविका चला रहे व्यापारियों को प्रशासन ने बलपूर्वक हटाकर उनकी आजीविका समाप्त कर दी है अब उन व्यापारियों के सामने रोटी रोजी की समस्या पैदा हो गई है। व्यापारियों ने कहा कि हटाए गए सभी व्यापारियों को अयंत्र बसाया जाए जिससे उसकी रोजी रोटी चलती रहे। व्यापारियों ने मांग की है जब तक व्यापारियों को पुनर्वासित नहीं हो जाते तब तक जीवन यापन के लिए आर्थिक मदद देनी चाहिए।

इस अवसर पर सितारगंज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महामंत्री मनीष किनरा, कोषा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंगल, नानकमत्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल , महामंत्री गुरनाम सिंह, कोषा अध्यक्ष मन्नू चौहान, जिला उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, भीमसेन गर्ग, मूल चंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर ब्रेकिंग : भाई ने ही गला घोंटकर मार डाली बहन और फिर फंदे से झूल कर दे दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *