टनकपुर…….सरस आजीविका मेले में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक विभाग द्वारा आयोजित मुर्गा झपट खेल में इन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

चंपावत। यहां आयोजित सरस आजीविका मेले में सेवायोजन विभाग द्वारा कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया कैरियर काउंसलिंग के दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग तथा स्किल डेवलपमेंट की जानकारी दी गयी

उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने में सेवायोजन विभाग कैरियर काउंसलिंग कर उनको नई दिशा देने का काम करता है साथ ही बाजार में रोजगार के अवसरों की जानकारी देने के साथ-साथ रोजगार परक योजनाओ की जानकारी और प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा बहुत सी योजनाए चलाई जा रही हैं जिससे युवा अपना भविष्य सवार कर स्वावलंबी बनने के साथ साथ अन्य को भी रोजगार उप्लब्ध कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक विभाग द्वारा पुरूष एवं महिलाओं की बहुत ही मनोरंजक मुर्गा झपट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। पुरूष वर्ग में 16 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें मुकेश नेगी, अभिषेक कुमार व राहुल कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय आकर बाजी मारी। वहीं महिला वर्ग में 8 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें भूमिका प्रथम,पायल द्वितीय तथा रिया तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *