रानीखेत : पूर्व विधायक ने दिए एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्र को पीपीई किट, सेनिटाइजर, मास्क

द्वाराहाट/रानीखेत। कोरोना काल में सभी लोग अपनी-अपनी तरफ से कुछ न कुछ सहयोग दे रहे हैं। आज राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्र कफड़ा में डॉ. मोनिका सम्भल के पहुंचने पर पूर्व विधायक मदन बिष्ट की तरफ से पीपीई किट, सेनिटाइजर, मास्क व अन्य सामग्री केन्द्र को प्रदान किये गये, और उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वाशन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

इस संक्रमण के दौर में पूर्व विधायक द्वारा पूरे द्वारहाट विधानसभा क्षेत्र में सैनीटाईजेशन का कार्य करवाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज कफड़ा मार्केट में भी सैनीटाईजेशन का कार्य करवाया गया। पूर्व विधायक द्वारा यह कार्य करवाए जाने के लिए द्वाराहाट विधानसभा के समस्त जनता ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *