उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड । उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट ली हैं गुरुवार रात से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिससे एक बार फिर ठंड लौट आयी है। तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। वही, मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने इस दौरान पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी के आसार जताए है। ऐसे में विभाग ने लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील भी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। आज पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी और निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है
इस दौरान कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि और ओलावृष्टि से वृक्षारोपण और बागवानी को भारी नुकसान हो सकता है। हालांकि 1 अप्रैल की शाम तक तक यह एक्टिविटी बनी रहेगी। उसके बाद दो-तीन दिन प्रदेश के मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और मौसम साफ रहेगा।