अल्मोडा—–राजकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्ण दास साह में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का किया स्वागत

अल्मोड़ा- राजकीय प्राथमिक विद्यालय कृष्ण दास साह नरसिंह बाड़ी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रारंभ होने पर विद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के स्वागत में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता  शोभा जोशी (पूर्व पालिका अध्यक्ष नगर पालिका) अल्मोड़ा द्वारा की गई और विशिष्ट अतिथि के रूप में  जे आर वेरी (सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ) व  प्रकाश रावत (प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी) अल्मोड़ा द्वारा अपनी गरिमा में उपस्थिति प्रदान की गई।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विद्या कर्नाटक सहायक अध्यापिका राजकीय जूनियर हाई स्कूल कृष्णदासा द्वारा किया गया।गौरव पंत सहायक अध्यापक,कल्पना साह अध्यापिका,हेमा अलमिया अध्यापिका ,दीपा देवी,सुनीता देवी किरण देवी, पूनम आर्या, चम्पा टम्टा,गीता बाल्मिकी आदि उपस्थित सभी अविभावक व गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। आज कक्षा एक में एक बच्चे ने प्रवेश लिया।

शोभा जोशी द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने संस्कारवान बनने तथा अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्रकाश रावत  ने कहा अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भविष्य में पुरस्कृत भी किया जाएगा। माता-पिता को बच्चों की शिक्षा और स्वच्छता पर ध्यान देने हेतु आग्रह भी किया तथा विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के विकास हेतु हरसंभव मदद करने के संबंध में अवगत कराया। अंत में शोभा जोशी एवं  प्रकाश रावत  द्वारा सभी बच्चों को उपहार वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बस अड्डे पर पीआरडी जवान से मारपीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *