शहीद टीकम सिंह नेगी के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री सीएम धामी कहीं येबत
देहरादून – सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद टीकम सिंह नेगी के आवास पर उनके परिवारजनों से मिलने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार जनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे और उनकी सरकार पूरे परिवार के साथ खड़ी है।
दरअसल बीते 3 अप्रैल को आइटीबीपी के असिस्टेंट कमांडर टीकम सिंह नेगी चीन बॉर्डर पर शहीद हो गए थे। पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर तैनात टीकम सिंह नेगी एक मिशन के दौरान शहीद हुए थे टीकम सिंह नेगी आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडर के पद पर तैनात थे शहीद की पोस्टिंग इन दिनों पूर्वी लद्दाख के नॉर्दन सब सेक्टर में थी जहां वह चीन और भारत सीमा पर चलाए जा रहे स्पेशल मिशन में तैनात थे शहीद टीकम सिंह नेगी का पूरा परिवार देहरादून के राजा वाला क्षेत्र में रहता है, उनके पिता आर एस नेगी भी सेना में सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हैं। मुख्यमंत्री चाहते हुए भी दिल्ली होने की वजह से शहीद की अंतिम यात्रा में नहीं पहुंच पाए थे।
इसके चलते आज मुख्यमंत्री शहीद के आवास पर पहुंचे और परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की साथ ही कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और वे खुद शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद टीकम सिंह नेगी ने अपने मिशन के दौरान देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है जिसको हमेशा याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को शहीद के नाम पर रखा जाएगा।