अल्मोड़ा—- फायर टीम ने किया होटल मैनेजमेंट संस्थान में मॉक ड्रिल विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

अल्मोड़ा-एसएसपी रचिता जुयाल के निर्देशन में फायर टीम ने होटल मैनेजमेंट संस्थान में मॉक ड्रिल कर विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक किया । जिसमें विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर में से आग किस प्रकार आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है इसकी जानकारी दी गई।

शनिवार 15 अप्रैल को फायर स्टेशन अल्मोड़ा द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत माॅक ड्रिल एवं डैमो किया गया जिसमें विद्यार्थियो अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर फायर टीम द्वारा संस्थान के छात्र छात्राओं को अग्नि सुरक्षा की जानकारी देते हुए गैस सिलेंडर में आग लगने से किस तरीके से बिना कोई घबराहट से सिलेंडर में लगी आग को आसानी से कैसे बुझाया जा सकता है उसका डेमो करके बताया गया और संस्थान के बच्चों से भी करवाया गया। इसके उपरांत भारतीय स्टेट बैंक अल्मोड़ा एवं जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा का अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से निरीक्षण व अग्नि से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक कर प्रचार प्रसार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के लोगों के जीवन का अध्ययन कर  उन्हें बेहतर तरीके से जानने की है आवश्यकता- प्रो. शेखर पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *