अल्मोड़ा—– सरकार नीद से जागे और अविलंम्ब जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति संबंधित समस्त अधिकार नगरपालिका को दिया जाय- बिट्टू कर्नाटक
अल्मोड़ा- विगत साढ़े पांच साल से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना दे रही सर्वदलीय संघर्ष समिति के धरने को आज उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपना समर्थन दिया।
धरने को संबोधित करते हुए कर्नाटक ने कहा कि भाजपा सरकार केवल विज्ञापनों के माध्यम से अपनी पीठ खुद थप थपा रही है लेकिन जनता की समस्याओं से उसे कोई लेना देना नही है।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक,पेंशनर्स,अल्मोड़ा की जनता लगातार पांच वर्षो से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के लिए धरना दे रही है पर प्रदेश सरकार के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है।कहा कि नवंबर 2017 में भाजपा सरकार ने तुगलकी फरमान से पूरे प्रदेश में जनविरोधी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू कर दिया।प्राधिकरण लागू करने से पहले सरकार ने अल्मोड़ा जैसे पर्वतीय जिले की भौगोलिक स्थिति का भी आकलन नहीं किया।
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जैसे नब्बे प्रतिशत तक बस गए शहर में प्राधिकरण लागू करने का कोई औचित्य ही नही। कर्नाटक ने कहा कि भाजपा के दो दो मुख्यमंत्रियों के प्राधिकरण समाप्त की घोषणा के बाद भी इसे समाप्त ना किया जाना समझ से परे है।उन्होंने कहा कि सरकार अवलंब इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त करे अन्यथा कही ऐसा न हो कि ये प्राधिकरण भाजपा सरकार के ताबूत में अंतिम कील का काम करे।पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने कहा कि अभी भी वक्त है सरकार नीद से जागे और अविलंम्ब इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति संबंधित समस्त अधिकार नगरपालिका को दे।उन्होंने पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की तारीफ करते हुए कहा कि बड़े गर्व की बात है कि पालिकाध्यक्ष जैसे पद में रहते हुए भी इतने वरिष्ठ होने के बाद भी वे लगातार साढ़े पांच वर्षो से प्राधिकरण के विरोध में अपने दम पर सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है तथा जनता के लिए लड़ रहे है।उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियो से भी मांग की कि वे भी जनहित में जनता की इस बेहद गंभीर समस्या के लिए संघर्ष समिति के साथ आए और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम करे।उन्होंने कहा कि जनता जनप्रतिनिधियों को जिताकर इसलिए भेजती है ताकि वे जनता की समस्याए सड़क से लेकर सदन तक उठा सके ना कि मौनी बाबा बनकर बैठे रहे।
धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवम पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,पूर्व कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,पूर्व कांग्रेस जिला सचिव दीपांशु पांडे, सभासद हेम तिवारी,महेश आर्य,रोहित शैली,हेम जोशी,देवेंद्र कर्नाटक,आनन्द सिंह बागड़वाल,अख्तर हुसैन,प्रताप सत्याल, आनंदी वर्मा,ललित मोहन पंत, सहाबुदीन,चंद्र शेखर बनकोटी, चंद्रमणि भट्ट,तारा चंद्र शाह,लक्ष्मण ऐंठानी, दयाकृष्ण कांडपाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।