हल्द्वानी…काठगोदाम पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित तीन ऑटो लिफ्टरों को दबोचा
हल्द्वानी। पुलिस ने 3 मोटरसाइकिल चोरों को धर दबोचा है साथ ही उनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है तीनों अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर तीनों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बागजाला निवासी भूपेन्द्र सिंह ने थाना काठगोदाम आकर अवगत कराया कि 16 अप्रैल 2023 को लगभग दो – तीन बजे के मध्य घर के बाहर से खड़ी उसकी मोटरसाइकिल स्पेलन्डर संख्या -UK04-AB-7213 काले रंग की किसी ने चोरी कर ली है काफी खोज करने के बाद भी मोटरसाईकिल नहीं मिल सकी है। थानाअध्यक्ष प्रमोद पाठक ने इस मामले के खुलासे के लिए एसआई कृपाल सिंह व एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में 2 टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू करवाई।
पुलिस टीम द्वारा गोलापुल स्टेडियम के पास चैकिंग के दौरान 3 लड़के एक काले रंग की बिना नंबर वाली स्पलैंडर में कुंवरपुर तिराहे से आते दिखाई दिये। जिन्हें रोककर डीएल व वाहन के कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन वे डीएल नहीं दिखा सके। शक होने पर एसआई कृपाल सिंह ने मोटरसाईकिल की चैसिस नंबर को चैक किया तो बाइक भूपेंद्र सिंह की ही निकली। जिसके बाद उक्त पकड़े गये तीनों लड़कों से सख्ती से पूछताछ किये जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल 16 अप्रैल की रात बागजाला से किसी के घर के बाहर से चोरी कर जंगल में छुपा दी तथा वाहन की पहचान छुपाने के लिये नम्बर प्लेट तोड़कर जंगल में फेंक दी वे उसे आज इसे बेचने जा रहे थे।
पुलिस द्वारा तीनों को गिरफ्तार कर अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्वि कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार युवकों में 23 वर्षीय राकेश चन्द्र आर्या उर्फ पिंन्टु निवासी तल्ला बागजाला, 20 वर्षीय लक्की आर्या निवासी बागजाला प्राइमरी स्कूल के पास गोलापार, एवं 23 वर्षीय संजय बिष्ट निवासी बागजाला गोलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल है। तीनों का अपराधिक इतिहास इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में हैड़ाखान चौकी प्रभारी कृपाल सिंह , खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार , सिपाही उमेश प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह एवं चन्दर सांमत सम्मिलित रहे।