हल्द्वानी—- पर्यावरण विज्ञान के शिक्षार्थियों ने किया वन अनुसंधान केन्द्र लालकुआँ का भ्रमण

हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण विज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला के दौरान पर्यावरण विज्ञान विषय के एमएससी कर रहे शिक्षार्थियों का शैक्षिक भ्रमण करवाया गया यह भ्रमण वन अनुसंधान केंद्र लाल कुआं में कराया गया जहां विद्यार्थियों को पर्यावरण के विषय में जानकारी दी गई।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पर्यावरण विज्ञान के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एच. सी. जोशी एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. बीना तिवारी फुलारा ने बताया भ्रमण के अन्तर्गत शिक्षार्थियों को वन तथा विभिन्न पर्यावरणीय पहलुओं पर व्याख्यान दिया गया साथ ही केन्द्र द्वारा स्थापित फाइकस पार्क, जनस्वास्थ्य‌ पार्क तथा अन्य वाटिकाओं का भ्रमण कराया गया।

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट द्वारा विभिन्न औषधीय प्रजातियों के संरक्षण, नर्सरी निमार्ण एवं वन विभाग के द्वारा किये जा रहे शोध के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का वय्वहारिक एवं जमीनी स्तर का ज्ञान होना पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक है. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से सहायक प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा ने‌ बतया कि भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाएंगे।

भ्रमण के‌ अन्त में डॉ. टम्टा द्वारा विश्वविद्यालय‌ की ओर से वन‌ अनुसंधान केन्द्र और वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट एवं अन्य‌ सभी का धन्यवाद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *