अल्मोड़ा—— कूड़ा निस्तारण को लेकर जनपद के समस्त पंचायत प्रधानों हेतु क्षमता विकास कार्यशाला की तिथि निर्धारित

अल्मोड़ा- जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित कूड़ा निस्तारण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के संग्रहण हेतु जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विकासखण्ड हवालबाग में नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 26 अप्रैल 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड लमगड़ा में नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 की उपस्थिति में दिनॉंक 27 अप्रैल, को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड भिकियासैंण में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 28 अप्रैल, को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड भैसियाछाना में नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 02 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड द्वाराहाट में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 03 मई, 2023 को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड ताकुला में नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 की उपस्थिति में दिनॉंक 04 मई, 2023 को तहसील सभागार में, विकासखण्ड ताड़ीखेत में नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 08 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड धौलादेवी में नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 की उपस्थिति में दिनॉंक 09 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड सल्ट में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में दिनॉंक 10 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड स्याल्दे में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में 11 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में तथा विकासखण्ड चौखुटिया में नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 की उपस्थिति में दिनॉक 12 मई, 2023 को विकासखण्ड सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला दो सत्रों में सम्पन्न होगी, प्रथम सत्र में सोर्स सेग्रीमेशन एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एक्ट में दिये गये प्राविधानों की जानकारी दी जायेगी तथा द्वितीय सत्र में कूड़ा निस्तारण कार्य योजना पर चर्चा की जायेगी। इस कार्यशाला में 15वें वित्त आयोग द्वारा स्वच्छता मद हेतु टायड फण्ड में आंवटित धनराशि के व्यय हेतु किन-किन कार्यों में धनराशि व्यय की जायेगी इसकी जानकारी जिला पंचायतराज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

विषय विशेषज्ञ के रूप में स्वजल के कार्मिकों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भिज्ञ लोगों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में कूड़ा एकत्रित करने हेतु वाहन मोटर मार्गवार रूट चार्ट की जानकारी प्रधानगणों के साथ साझा की जायेगी उनकी सहमति उपरान्त अन्तिम रूप से रूट चार्ट निर्गत किया जायेगा। इस कार्य का दायित्व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अल्मोड़ा की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *