अल्मोड़ा—–मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा में इन योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
Almora- स्व0 बहुगुणा की जयंती समारोह में प्रतिभाग करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के विकास के लिए सर्किट हाउस परिसर में कुल 25674.73 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
जिसमें विकासखण्ड सल्ट के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिला के भवन का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 391.45 लाख रू0, मोहणा ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना पुर्ननिर्माण लागत 1149.25 लाख रू0, गढ़कोट-सराईखेत ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 1556.50 लाख रू0, सदै महगॉव ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 1250.36 लाख रू0, मोलेखाल में टैक्सी स्टैण्ड निर्माण कार्य लागत 1250.36 लाख रू0 है।
विधानसभा सोमेश्वर के अन्तर्गत प्राचीन रूद्रेश्वर मंदिर का जीर्णोद्वार व पैदल मार्ग का निर्माण लागत 59.70 लाख रू0, पिनाकेश्वर मंदिर को शिव सर्किट के अन्तर्गत विकास व मंदिर जाने हेतु बटिया मार्ग का निर्माण लागत 94.77 लाख रू0, ग्राम छानी ल्वेशाल में सिंचाई नहरों का पुननिर्माण व हेड निर्माण लागत 54.25 लाख रू0, राजकीय पॉलीटैक्नीक ताकुला के भवनों का निर्माण कार्य लागत 1717.55 लाख रू0, राजकीय पॉलीटैक्नीक ताकुला के एप्रोज रोड का निर्माण कार्य लागत 363.17 लाख रू0।
तथा भनरगॉव ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 442.17 लाख रू0, ढटवालगाूव समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 491.79 लाख रू0, मजखाली बाजार से लगभग 200 मी0 दूर रानीखेत अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर पार्किंग का निर्माण कार्य लागत 68.50 लाख रू0, निरई मोटर मार्ग के कि0मी0 1.800 से औलिया गॉव लछमपुर व सूपाकोट तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 179.78 लाख रू0 है।
साथ ही विधानसभा अल्मोड़ा अन्तर्गत पशु चिकित्सालय एन0टी0डी0 में केन्द्रीय औषधि भण्डार गृह का निर्माण कार्य लागत 54.35 लाख रू0, न्यू कलेक्ट्रेट पाण्डेखोला अल्मोड़ा के परिसर में आगंतुकों/पर्यअकों हेतु सूचना केन्द्र एवं प्रतिक्षालय निर्माण कार्य लागत 40.00 लाख रू0, नशा मुक्ति केन्द्र के मुख्य भवन/भोजनालय के जीर्णोद्वारा/सौन्दर्यीकरण एवं चाहर दीवारी का कार्य लागत 49.01 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज रैंगल में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 61.50 लाख रू0।
जनपद अल्मोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैसियाछाना में ब्लाक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत 50 लाख रू0, विकासखण्ड भैसियाछाना परिसर में आवासीय भवन निर्माण टाईप-03 से 02 का निर्माण कार्य लागत 65.82 लाख रू0, स्यूनराकोट में सुमित्रा नन्दन पंत के पैतृक भवन के जीर्णोद्वार/सौन्दर्यीकरण का निर्माण कार्य लागत 33.04 लाख रू0, विकासखण्ड भैसियाछाना परिसर में आवासीय भवन निर्माण टाईप-04 का निर्माण कार्य लागत 44.46 लाख रू0, राजकीय पॉलीटेक्नीक बाड़ेछीना का भवन निर्माण कार्य लागत 388.01 लाख रू0, विकासखण्ड हवालबाग के नगर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित एवं चिन्हित स्थानों पर हो रहे भू-धसाव एवं भू-कटाव से आवासीय भवनों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बचाव हेतु सुरक्षात्मक कार्य लागत 1976.77 लाख रू0, उप आंचलिक विज्ञान केन्द्र, अल्मोड़ा के अन्तर्गत स्थल विकास, चाहरदीवारी, गुमटी एवं टिकट काउण्टर का निर्माण कार्य लागत 499.48 लाख रू0, राजकीय पॉलीटेक्नीक बाड़ेछीना का भवन निर्माण कार्य लागत 1652.25 लाख रू0, जनपद अल्मोड़ा के भैरव मन्दिर अन्तर्गत एक और पार्किग का निर्माण कार्य लागत 286.69 लाख रू0, जी0जी0आई0सी0 अल्मोड़ा में बहुस्तरीय पार्किंग का निर्माण कार्य लागत 485.01 लाख रू0, अल्मोड़ा में
के0एम0ओ0यू0 बस स्टैण्ड में बहुस्तरीय पार्किंग का निर्माण कार्य लागत 329.48 लाख रू0, न्यू कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा में सरफेस पार्किंग का निर्माण कार्य लागत 281.33 लाख रू0 है विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में सामुदायिक केन्द्र धौलादेवी में ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत 50.00 लाख रू0, विकासखण्ड धौलादेवी परिसर में आवासीय भवन टाईप-04 का निर्माण कार्य लागत 44.46 लाख रू0, राजकीय पॉलीटेक्नीक जैंती के एप्रोच रोड निर्माण कार्य लागत 30.66 लाख रू0 है।
विधानसभा क्षेत्र रानीखेत में ग्रामीण ग्राम समूह पम्पिंग योजना लागत 3989.36 लाख रू0, नैथनादेवी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 1528.43 लाख रू0, नगरपालिका चिलियानौला में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग निर्माण कार्य लागत 486.69 लाख रू0 है। विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में गगास मनेला एराड़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य लागत 286.93 लाख रू0, ईडा बारखाम ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 587.48 लाख रू0, इंजीनियरिंग कालेज संस्थान के आन्तरिक मार्गों का सुधारीकरण एवं नाली निर्माण कार्य लागत 104.98 लाख रू0, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत 49.93 लाख रू0 है।
लोकार्पण – विधानसभा सल्ट अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज सराईखेत में इण्टर प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 55.00 लाख रू0, खुमाड़ सल्ट में आवासीय एवं अनावासीय भवनों का मरम्मत कार्य लागत 98.98 लाख रू0 है। विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा के प्राचार्य आवास का निर्माण कार्य लागत 45.51 लाख रू0, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के ट्रेनिंग हॉल का निर्माण कार्य लागत 27.28 लाख रू0।
राजकीय इण्टर कालेज कमलेश्वर में 02 कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य लागत 40.91 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज भल्यूटा में 02 कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य 40.91 लाख रू0, अल्मोड़ा पेयजल योजना सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 2496.73 लाख रू0, आर्दश राजकीय इण्टर कालेज हवालबाग अल्मोड़ा में समेकित प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 87.18 लाख रू0, पशु चिकित्सालय धौलनैली लागत 36.64 लाख रू0, पशु चिकित्सालय नैणी बारकोट का निर्माण कार्य लागत 36.13 लाख रू0, रा0उ0प्रा0वि0 बघाण में भवन पुर्ननिर्माण कार्य लागत 28.15 लाख रू0, रा0उ0मा0वि0 झालडुंगरा में कला एवं शिल्प कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय का निर्माण कार्य लागत 77.31 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज सत्यों में भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 61.50 लाख रू0, रा0इ0का0 मेरगॉव में 10 कक्षा-कक्ष, 02 प्रयोगशाला, प्रधानाचार्य एवं कार्यालय कक्ष, 02 शौचालय का निर्माण कार्य लागत 202.14,रू0।
राजकीय इण्टर कालेज कनरा में प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 55.00 लाख रू0, राजकीय आर्यविज्ञान एवं यूनानी चिकित्सालय टाना लागत 98.60 लाख रू0, आदर्श राजकीय इण्टर कालेज देवलीखेत अल्मोड़ा में समेकित प्रयोगशाला लागत 87.13 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज ताड़ीखेत में इण्टर प्रयोगशाला का निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज चौनलिया में इण्टर प्रयोगशाला का निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुझोली में भवन निर्माण लागत 56.18 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज चौखुटिया में इण्टर प्रयोगशाला का निर्माण लागत 55.00 लाख रू0, चूकाकर्ण महादेव मन्दिर समूह कोटयूड़ा, मासी का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 50.00 लाख रू0 है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी की – हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में रात्रि में खेलने के लिए सुविधाओं का विकास किया जाएगा।