अल्मोड़ा—- कलयुग में सत्संग का मार्ग ही जीवन का उद्धार करता – ब्यास ललित मोहन कांडपाल
अल्मोड़ा – नगर के मोहल्ला गुरुरानी खोला में चल रहे दस दिवसीय देवी श्रीमद् देवी भागवत कथा पुराण के आज तीसरे दिन कथावाचक ब्यास ललित मोहन कांडपाल ने बताया कि cभागवत कथा में कहा गया है कि कलयुग में सत्संग का मार्ग ही जीवन का उद्धार करता है मनुष्य को निरंतर सत्संग के माध्यम से सत्कर्मों में जीवन लगाना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारे ग्रंथ हमें बताते हैं कि ईश्वर ने जो जीवन हमें प्रदान किया है उसे काम क्रोध लोभ मोह के जाल से बचाकर सत्कर्मो में लगाना चाहिए जीवन में मरण निश्चित है मनुष्य के साथ उसके कर्म ही जाते हैं इसलिए हमें सब कर्मों के माध्यम से जीवन को सफल बनाना चाहिए।
इस अवसर में माताओं बहनों ने संगीतमय कथा का श्रवण किया इस अवसर पर यजमान रवि कमल जोशी लक्ष्मी जोशी नवीन चंद्र गुरुरानी दीपा गुरुरानी मोहन गुरुरानी दिनेश चंद्र गुरूरानी महेश चंद्र गुरुरानी भुवन गुरुरानी प्रदीप जोशी कैलाश गुरुरानी दर्शन भोज सुधीर कर्नाटक दयाल पांडे प्रदीप तिवारी चंपा गुरुरानी दीपा कांडपाल आशीष गुरुरानी गिरीश कांडपाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।