Uttarakhand Weather Update—- मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी दी, जारी किया अलर्ट
Dehradun – प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कई जनपदों में बृहस्पतिवार से तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार मौसम के बदले हुए मिजाज को देखते हुए 28- 29 अप्रैल को मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी कर कहा है कि राज्य के पर्वतीय जनपदों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है जिसमें राज्य के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों में 28 अप्रैल को गर्जन के साथ आकाशी बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है वहीं 29 अप्रैल को राज्य में कई जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए गए हैं
इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा 30 अप्रैल से 1 मई तक राज्यों के कई जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि होने तथा तेज बौछार के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है इसके साथ ही उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमपात की भी संभावना जताई गई है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग का कहना है कि 30 और 1 मई को ओलावृष्टि से वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है उन्होंने आम लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से एतिहाद बरतने की भी अपील की है ।
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम खराब होने से बारिश एवं वर्फबारी हो रही है जिसके लिए उन्होंने केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपनी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें ,उन्होंने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें तथा बारिश एवं ठंड से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में गरम कपड़े अनिवार्य रूप से साथ में लाएं ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी एवं असुविधा न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। यात्रा प्रारंभ करने या यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर यात्रा मार्ग पर बनाए गए चिकित्सा सेंटर पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति के लिए जिला आपदा परिचालन/यात्रा कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर-01364-233727, टोल फ्री नंबर-1077, मोबाइल नंबर-8958757335 पर संपर्क कर सकते हैं।