अल्मोड़ा—- बैंगलोर से आई प्रख्यात रंगकर्मी एवं ब्लॉगर जया पांडे ने श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला की रामलीला की सराहना करते हुए महिला रामलीला के कलाकारों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा- आज बैंगलोर से आई हुए वरिष्ठ रंगकर्मी,ब्लॉगर,कलाप्रेमी जया पांडे ने कर्नाटक खोला की महिला रामलीला के कलाकारों को सम्मानित किया।विदित हो कि जया पांडे एक विख्यात ब्लॉगर हैं जो पूरे विश्व में भ्रमण कर संगीत,कला,प्रकृति, संस्कृति,पर्यटन आदि विषयों पर बड़े सुंदर लेख लिख चुकी हैं।जया पांडे का कुमाऊं की संस्कृति से बेहद लगाव रहा है। इसके साथ ही हिंदुस्तान की संस्कृति, इतिहास,परंपराओं से वे काफी प्रभावित रही है।आज अल्मोड़ा पहुंचकर उन्होंने कर्नाटक खोला की रामलीला की जमकर सराहना करते हुए महिला रामलीला के पात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

इस अवसर पर जया पांडे ने रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला के संयोजक एवं संस्थापक बिट्टू कर्नाटक को भी सम्मानित करते हुए कहा कि श्री कर्नाटक के द्वारा कर्नाटक खोला में जिस तरह से बड़े भव्य तरीके के साथ हमारी रामलीला को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है।इसके साथ ही विगत वर्ष से उनके द्वारा कर्नाटक खोला में जो महिला रामलीला की शुरुआत की गई है वह अपने आप में रामलीलाओं के लिए एक बड़ा सराहनीय कदम है।

उन्होंने कहा कि बड़े प्रसन्नता का विषय है कि आज के समय में हमारी संस्कृति,हमारी धरोहर,हमारी रामलीला को वर्ष प्रतिवर्ष जो भव्यता कर्नाटक खोला का रामलीला मंच प्रदान कर रहा है वह सबके लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बेंगलोर में भी अल्मोड़ा की कर्नाटक खोला की रामलीला की प्रशंसा लोगों से सुनी है एवं टीवी,सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से इसे स्वयं महसूस किया है। उन्होंने कहा कि श्री कर्नाटक के द्वारा जिस तरह से रामलीला को भव्यता के साथ जारी रखा गया है वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए भी हर्ष का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला की तरफ से बिट्टू कर्नाटक ने उन्हें अंग वस्त्र एवं कुमाऊनी पिछोडा देकर सम्मानित किया।जया पांडे के द्वारा कर्नाटक खोला रामलीला की प्रत्येक महिला कलाकारों को एवं वरिष्ठ रंगकर्मीयों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी कर्नाटक खोला के संयोजक बिट्टू कर्नाटक,देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक,करन कर्नाटक, रोहित शैली,जरनल दीपक पोखरिया,हेम जोशी ,डा०विद्या कर्नाटक, रश्मि कांडपाल, गौरव अवस्थी, प्रकाश सिंह मेहता सहित अनेकों कलाकार, रंगकर्मी, कला प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *