अल्मोड़ा— बजरंग दल ने फूंका कांग्रेस कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का पुतला, कहा बजरंग दल पर बैन लगाना बच्चों का खेल नहीं

अल्मोड़ा- कर्नाटक राज्य में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और पी एफ आई पर बैन लगाने की बात कही है जिसके विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद के अल्मोड़ा,बागेश्वर एवम रानीखेत के विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मंगल सिंह के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं ने शिखर तिराहे पर कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अल्मोड़ा,बागेश्वर एवम रानीखेत के विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मंगल सिंह ने कहा कि कर्नाटक राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई को बैन करने की बात कही है।उससे पहले पार्टी यह जान ले कि सन् 2011-12 में जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बजरंग दल पर बैन लगाने का प्रयास किया था।तब उनके प्रमुख सलाहकार ने गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मंगाई थी और उस रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने सोनिया जी को बजरंग दल पर बैन लगाने से मना किया था।उन्होंने कहा कि बजरंग दल शुद्ध रूप से हिंदू सनातन धर्म और राष्ट्र हित में काम करने वाला धार्मिक संगठन है जो विश्व स्तरीय संगठन विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन और नियमों के अनुसार काम करता है।

इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार ने हमारे मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बैन लगाया है और जब-जब बैन हटा है तब तब यह संगठन एक बड़ी महाशक्ति के रूप में उभरा है और आज आर एस एस की शक्ति को पूरा विश्व जानता है इसलिए ऐसे धार्मिक देशभक्त संगठन को बैन करने की सोचना महापाप है।उन्होंने कहा कि पीएफआई का नाम कई बार आतंकवादी गतिविधियों में और राष्ट्र विरोधी हिंसक वारदातों में आता रहा है।पीएफआई की तुलना बजरंग दल से करना घटिया और गंदी मानसिकता की उपज है।आज तक किसी भी धर्म और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में बजरंग दल का नाम नहीं आया है।बजरंग दल जब भी हिंदू सनातन धर्म पर कोई आंच आए है तो अपनी जान की परवाह किए बिना अपने धर्म,संस्कृति और राष्ट्रीय हित में तत्पर और तैयार रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

उन्होंने बताया कि काफी पूर्व में बाबा अमरनाथ की यात्रा जब आतंकवादी हमलों के कारण बंद हुई तब बजरंग दल के नौजवानों ने यह यात्रा अपनी जान की परवाह न करते हुए किया।जब केंद्र की कांग्रेस सरकार पवित्र रामसेतु को तोड़ने का बात कर रही थी तब पूरे देश में जन जागरण का काम बजरंग दल ने किया है। आज भी कहीं जब लव जिहाद होता है,गौमाता कत्लखाने जाती है या गौ माता का इलाज करना होता है, मंदिर टूटते हैं या कहीं हिंदू समाज का धर्मांतरण होता है, कहीं हिंदू समाज के खिलाफ अत्याचार होता है तब ऐसे अनेक कामों के लिए हिंदू समाज के ढाल के रूप में बजरंग दल खड़ा रहता है।ऐसे पवित्र और राम भक्तों के संगठन में बैन लगाने की बात करने वालों को हिंदू समाज कभी क्षमा नहीं करेगा और बैन की बात करने वालों को गंभीर परिणाम देखने को मिलेगा।आगे अरुण गुप्ता ने कहा कि श्री राम भक्त बजरंगबली की शक्ति को तो विश्व विजेता रावण भी नहीं रोक पाया था यह लोग क्या बजरंग दल को रोक पाएंगे।उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हिंदू समाज बजरंग दल बैन करने की बात कहने वाली पार्टी को सबक सिखाएगा।बजरंग दल करोड़ों राम भक्तों का बहुत विशाल राष्ट्रवादी संगठन है इसलिए तुष्टिकरण की राजनीति के लिए ऐसा बयान इनकी पार्टी को ही नुकसान पहुंचाएगा।धार्मिक और राष्ट्रीय हित में काम करने वाली शक्ति को दबाने का विरोधियों का यह बयान बजरंग दल को और अधिक मजबूत एवम शक्तिशाली बनाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

इस अवसर पर बजरंग दल के विभाग विशेष प्रमुख मंगल सिंह बिष्ट,विहिप के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कनवाल,कुंदन सिंह कनवाल,रवि जोशी, प्रकाश चंद्र लोहनी,भोपाल सिंह मेहता, संजय सिंह सेनारी,गोविंद सिंह कनवाल, महेंद्र चम्याल,वैभव जोशी,विजय सहित दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *