देहरादून…इंफाल में फंसी उत्तराखंड की इशिता क छात्रा आज पहुंचेगी देहरादून
देहरादून। केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल में अध्ययनरत देहरादून निवासी छात्रा इशिता सक्सेना इंफाल में बिगड़ रही परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार से घर वापसी हेतु लगाई गई गुहार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सुना और अधिकारियों को इशिता को इंफाल से निकालने के इंतजाम करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देश के बाद राज्य सरकार ने इशिता को वापस देहरादून लाने के प्रयास प्रारंभ कर दिया है जिलाधिकारी सोनिका ने समन्वय करते हुए इशिता की सुरक्षित वापसी के लिए इंफाल सरकार से समन्वय करते हुए इशिता की वापसी हेतु व्यवस्था की है । इसके लिए प्लेन की टिकट करवा दी गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इशिता के लिए टिकट बुक करा दी गई है। वह रविवार शाम तक देहरादून पहुंच जायेंगी। इशिता के परिजनों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार एवं जिलाधिकारी देहरादून का धन्यवाद दिया है।