पुलिस उत्पीड़न से परेशान ठेला स्वामियों ने किया उप जिलाधिकारी घेराव
खटीमा। जनपद उधम सिंह नगर से है दो दिवसीय हड़ताल पर गए ठेला स्वामियों ने जुलूस निकाला। आक्रोशित सैकड़ों ठेला स्वामियों ने तहसील में एसडीएम का किया घेराव। एसडीएम ने वेंडर जोन का निर्माण होने तक शहर में यातायात व्यवस्था के अनुरूप ठेले लगाने की परमिशन दी।
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत शहर खटीमा में कल पुलिस द्वारा शहर की बदहाल हो चुकी यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए शहर में सड़कों के किनारे खड़े खोको और ठेला व्यवसाईयो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाईस नगद चालान किए गए तथा छ ठेले सीज भी किए गए।
ठेला व्यवसायियों ने पुलिस पर चालान की कार्रवाई के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी। जिसके बाद आज सैकड़ों की संख्या में ठेला व्यवसायी लोक निर्माण विभाग में एकत्र हुए और रैली की शक्ल में तहसील पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम का घेराव किया।
एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने मीडिया को बताया कि ठेला व्यवसाई पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके पास आए थे उन्होंने नगरपालिका से वार्ता की है तो नगरपालिका ने बताया कि ठेला व्यवसायियों के लिए अभी वेंडिंग जोन की व्यवस्था नहीं है।
जब तक नगर पालिका द्वारा ठेला व्यवसाईयों के लिए वेंडिंग जोन की व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक के लिए शहर में ही सड़क के किनारे ठेले लगाने की अनुमति दी जा रही है। इस दौरान ठेला स्वामी यातायात नियमों का पालन करेंगे और ठेलो पर प्लास्टिक की पन्नी का इस्तेमाल नहीं करेंगे।