अल्मोड़ा—- प्रदेश से भूमाफिया भगाओ उत्तराखंड बचाओ अभियान के तहत 13 मई को निकाली जाएगी प्रदेश में रैली उपपा सहित कई संगठन कर रहे हैं तैयारी
अल्मोड़ा- उत्तराखंड में भू माफियाओं के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत 13 मई को उत्तराखंड बचाओ भूमाफिया भगाओ को लेकर विशाल रैली निकाली जाएगी जिसके लिए उत्तराखंड पर्यटन पार्टी सहित कई सामाजिक संगठन जोर शोर से लगे हुए हैं।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के साथ ही कई सामाजिक संगठनों पहाड़ के ज्वलंत मुद्दे, भू माफिया भगाओ पहाड़/उत्तराखंड बचाओ अभियान के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में इसको लेकर जानकारी दी। तिवारी ने कहा कि 13 मई को अल्मोड़ा के साथ ही प्रदेश के चमोली सहित कई अन्य स्थानों में प्रदर्शन के साथ ही शासन को ज्ञापन भेजे जाएंगे। तिवारी ने कहा कि राज्य बनने के बाद व खासकर कोरोना महामारी के बाद उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में प्राकृतिक संसाधनों जमीनों पर माफियाओं के कब्जों में अभूतपूर्व तेजी आई है। जिससे हमारी आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक अस्मिता खतरे में है।
उत्तराखंडी समाज में जागरूक लोग इसको लेकर चिंतित हैं। 13 मई को प्रस्तावित रैली इन सभी को अपनी बात रखने के लिए मंच प्रदान करने की कवायद है। प्रदर्शन में सालम समिति भूमि बचाओ संघर्ष समिति फलसीमा उत्तराखंड छात्र संगठन, वन पंचायत सरपंच संगठन व महिला समिति के साथ ही कई सामाजिक राजनैतिक संगठन प्रतिभाग करने जा रहे हैं। तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड का चप्पा चप्पा अवैध तौर पर भूमि की खरीद फरोख्त से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि एक दो नाली जमीन खरीद कर बड़ी तादात में इससे लगी निजी व राज्य सरकार की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। राजनैतिक व प्रशासनिक संरक्षण में चल रहे इस खेल से आम जनता परेशान है। तिवारी ने कहा कि जिले के चितई के निकट ग्राम मनोली में सरकारी अनुमति का उल्लंघन करते पाए जाने पर जमीन सरकार के पक्ष में जब्त की गई है।
जिले में प्रशासनिक ईमानदारी के चलते यह संभव हुआ है। उन्होंने कहा जिले के नानिसार डांडा कांडा समेत अनेक स्थानों पर प्रभावशाली भू माफियाओं पर भी ऐसी कार्रवाई जरूरी है। तिवारी ने कहा कि इस मामले में सरकार व जनप्रतिनिधियों की चुप्पी बनी हुई है। ऐसी हालात में प्रदेश की जागरूक जनता को समय रहते इस गंभीर मुद्दे पर आगे आना होगा ताकि उत्तराखंड की अस्मिता को बचाए रखा जा सके। तिवारी ने 13 मई की रैली में सभी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की।
इस मौके पर सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने झालडुंगरा के राजस्व तोक सेरी में सौर ऊर्जा के नाम पर ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने के मामले की जानकारी दी। बताया कि संबंधित कंपनी के लोग इसके विरोध करने वालों पर दबाव बना रहे हैं। जन सहयोग से इसका पुरजोर विरोध जारी रखा जाएगा। पत्रकार वार्ता में उपपा महासचिव एड नारायण राम व एड जीवन चंद्र आदि मौजूद रहे।