अल्मोड़ा– किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नही कराने पर मकान मालिक का पांच हजार का चालान

अल्मोड़ा- पुलिस ने एक बार फिर बिना सत्यापन के एक किराएदार रखने पर एक मकान मालिक का ₹5000 का चालान किया है पुलिस द्वारा बार-बार लोगों को बताया जा रहा है कि किराएदार रखने से पहले उसका पुलिस सत्यापन अवश्य करा लें लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग बिना सत्यापन कराए ही किरायेदारों को रख रहे हैं।

एसएसपी श्रीमती रचिता जुयाल के निर्देश पर दन्या पुलिस द्वारा दिनांक 11.05.2023 को थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्ति/मजदूरों व किरायेदारों के सत्यापन हेतु चेकिंग अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की गयी।

इस क्रम में सत्यापन अभियान के दौरान आरतोला दन्या में एकर मकान मालिक द्वारा अपने मकान में बेतिया, बिहार के 3 व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन कराये किरायेदार रखा हुवा था, जिस पर सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत 5 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।
इसके उपरान्त दन्या पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने हेतु अपील की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  19 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *