देखिए— केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में पल पल श्रद्धालुओं की मदद में जुटे एनडीआरएफ के जवान
रुद्रप्रयाग- प्रदेश में इस समय चार धाम यात्रा चल रही है इन धामों में सबसे कठिन मार्ग केदार धाम का है जहां पल-पल मौसम बदलता है और ऊंचे ऊंचे ग्लेशियरों से बर्फ के पहाड़ टूट कर कभी भी गिरकर रास्ता बंद कर आने की संभावना बनी रहती है इन रास्तों में यात्रा को सुगम बनाने के लिए तैनात हमारे एनडीआरएफ के जवान लगातार बर्फ को हटाते हुए लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में जी जान से मदद कर रहे हैं।
एन0डी0आर0एफ0 के 15 वी वाहिनी जवान केदारनाथ यात्रा मै पूरे समर्पण के श्रद्धालुओं के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार के साथ श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा करने में मदद कर रहे हैं वही केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों द्वारा एनडीआरएफ के इन जवानों के कार्य की सराहना करते हुए शुभम यात्रा के लिए इन जवानों का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
बता दे कि दिनाक 03/05/2023 को चौकी केदारनाथ व चौकी लिंचोली क्षेत्रांतर्गत के बीच हिमस्खलन होने के कारण मार्ग आज भी अतिसंवेदनशील बना हुआ है। यहा पर एन0डी0आर0एफ0 के जवान महिलाओं , बुजुर्गो व छोटे छोटे बच्चो को ग्लेशियर पार कराने मै मदद कर रहे है।