अल्मोड़ा—- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में ई रक्तकोष पर हुई कार्यशाला

अल्मोड़ा- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान की प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवम नोडल अधिकारी एंटी ड्रग प्रकोष्ठ डॉ केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में ई रक्तकोष विषय पर G 20 बैनर के अंतर्गत एवम एंटी ड्रग प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जनजागरूक्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में नोडल अधिकारी ने बताया की ई रक्तकोश एक सेंट्रलाइज्ड ब्लड बैंक सिस्टम है जिसकी नींव अप्रैल 7 2016 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवम परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा द्वारा रखी गई। बताया गया की अधिक से अधिक प्रतिभाग करने पर रक्तदान दाताओं का नाम डिजिटल डायरेक्टरी में दर्ज किया जायेगा ताकि आपातकालीन स्थिति में उनसे सहायता ली जा सके। साथ ही पंजीकरण करने के बाद यह डिजिटल माध्यम से दिखाया गया की अल्मोड़ा।

उत्तराखंड में चार ब्लड बैंक सेंटर है जो अल्मोड़ा ब्लड बैंक सेंटर, सीएचसी भिकियासेन, सीएचसी द्वाराहाट,गोविंद सिंह मेहरा गवर्नमेंट हॉस्पिटल रानीखेत में स्थित हैं। प्राचार्य द्वारा सभी को इस मुहिम में बड़ चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में डॉ पूनम, डॉ रूपा, डॉ रविन्द्र ,शुभम गंगवार, भूपेंद्र नेगी, रोहित, गिरीश, अरूण, जगदीश समेत 30 से ऊपर छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधायक नारायण सिंह स्वामी के निधन पर बिलासपुर में शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *