अल्मोड़ा— राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में कराया गया योगाभ्यास
अल्मोड़ा- पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में आयोजित महिला पंतजलि कार्यकारिणी की बैठक में करें योग रहें निरोग , योग , यज्ञ- हवन, प्रणायाम, को जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम के तहत आज दिनांक 2-6-23 को तहसील प्रभारी मंजू जोशी के संयोजन में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में आयुर्वेद एवं अपनी संस्कृति की विरासत की जानकारी देते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य लीला संगेला जोशी द्वारा छात्राओं को एडवांस आसनों का योगाभ्यास कराया गया जिसमें अनेक प्रकार के आसन प्राणायाम विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सुचारु व सफल बनाने हेतु संस्थान परिवार से परिचर्चा की गई , कार्यक्रम में जिला प्रभारी माया भोज ,मंजू नेगी , अर्चना कोठारी ,रूचि दूबे, कमला बिष्ट, आशा भोज, तुलसी सिराडी पंतजलि की पदाधिकारी बहने सम्मिलित रही। इस अवसर पर करो योग रहो निरोग को सार्थक करने हेतु प्रधानाध्यापिका रेखा असवाल का विशेष रुप से सदा की तरह विशेष सहयोग रहा है ।
इस बैठक में विजया वर्मा ,मोनिका जोशी आशुतोष अनीता सचिन जोशी सरफराज आलम आदि शिक्षकों के साथ समस्त छात्राओ ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुये दैनिक जीवन में योग को अपनाने का संकल्प लिया।