अल्मोड़ा— नगर क्षेत्र में बाहरी लोगों को बिना सत्यापन के ना दे आवास और ना ही अपने दुकान के आस पास फेरी फड़ लगाने दें – सुशील साह
अल्मोड़ा- नगर क्षेत्र में दिन पर दिन बढ़ रहे बाहरी फेरी वालों की तादाद और घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साले सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि बिना पुलिस सत्यापन के किसी भी बाहरी फेरी वाले को अपने यहां आवाज ना दें।
शाह ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि नगर में सभी व्यापारी अपने दुकान के आसपास किसी भी फेल फेरीवाले को सामान लगाने की इजाजत ना दें। उन्होंने कहा कि दुकान के आसपास फ्री फॉल लगाने वाले दिन में फेरी लगाने का काम करते हैं और रात में चोरी चकारी करने का काम भी करते हैं कई बार देखा गया है कि नगर में रेडी फेरी लगाने वाले इन मामलों में लिप्त पाए गए हैं।
शाह ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि इनको अपने नगर मै फेरी और जगह न दी जाए, और अगर कोई भी मकान मालिक इन्हे रखता है तो उस पर भी कार्यवाही हो, बिना सत्यापन के इन्हे कोई भी कमरा और दुकान न दे, कुछ दुकानदार और कुछ स्थानीय लोग इन्हे पनाह दे रहे है, कोई भी बड़ी वारदात होने पर इनके खिलाफ भी कार्यवाही हो,
साह ने कहा कि नगर की सुरक्षा को देखते हुए भी यह जरूरी है कि नगर क्षेत्र मै कोई भी फेरी न लगाए, अगर कोई भी ऐसा करता पाया गया तो व्यापार मंडल उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए बाध्य होगा, इसमें सभी व्यापारियों का सहयोग जरूरी है, मेले और बाजारों के नाम पर भी नगर का व्यापार समाप्त करने वालो के खिलाफ भी व्यापार मंडल आवाज उठाएगा, और इनको बुलाने वालो का भी पर्दाफाश किया जाएगा, आप अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारियों की रोजी रोटी के साथ खिलवाड़ न करे।