अल्मोड़ा—- जिला अस्पताल में जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे व्यक्ति को दिल का दौरा पढ़ने से मौत
अल्मोड़ा- जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए एक अधेड़ व्यक्ति को दिल का दौरा पढ़ने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति चिकित्सक को दिखाने के बाद जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे । इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा तो वहां अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि बृहस्पतिवार को दुगालखोला निवासी हरीश राम उम्र लगभग 60 वर्ष सीने में दर्द की शिकायत होने पर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने पर्ची कटवाई और फिजिशियन को दिखाया। फिजिशियन ने उन्हें कुछ जांच करने की सलाह दी तो वह जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस बीच वह अचेतन स्थिति में अस्पताल परिसर में लगी बेंच पर बैठ गए जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
यह देख स्वास्थ्य कर्मी आनन-फानन उन्हें इमरजेंसी कक्ष में ले गए , इमरजेंसी में पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि हरीश राम को दिल का दौरा पढ़ने से उसकी मौत हुई। इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं पोल खोल कर रख दी है। क्योंकि यदि अस्पताल में दिल के डॉक्टर तैनात होते तो हरीश को बेहतर इलाज मिल सकता था और उनकी जान बचाई जा सकती थी। जिला अस्पताल में वर्षों से दिल के डॉक्टर का पद रिक्त है। फिजिशियन के भरोसे ऐसे मरीजों का इलाज हो रहा है।