अल्मोड़ा—- 12 जून से 18 जून तक मनाया जाएगा स्वच्छता सप्ताह
अल्मोड़ा – प्रमुख सचिव, शहरी विकास उत्तराखण्ड शासन देहरादून के निर्देशों पर दिनॉंक 12 जून, 2023 से दिनॉंक 18 जून, 2023 तक स्वच्छता सप्ताह के आयोजन का निर्णय लिया गया है।अपर जिला अधिकारी सीएस मार्तोलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी नागरिकों/जन-प्रतिनिधियों/अधिकारियों/कार्मिकों/ संस्थानों/छात्र-छात्राओं को अपने निकटवर्ती क्षेत्रों को श्रमदान कार्यक्रम के माध्यम से गंदगी मुक्त करने तथा भविष्य में स्वच्छ रखे जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 12 जून से दिनॉंक 18 जून, तक स्वच्छता अभियान का सोशल मीडिया, सामुदायिक रेडियो, वार्ड स्तर पर बैठक, लाउडस्पीकर, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार किया जायेगा। दिनॉंक 13 जून को स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर, एन0जी0ओ0, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, एन0वाई0के0एस0 के प्रतिनिधियों को स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा, गीले तथा सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक्कीकृत करने हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्धित किये जाने हेतु जागरूक किया जायेगा। दिनॉंक 14 जून को होटल व्यवसायी, व्यापार मण्डल, पी0एम0 स्वनिधि के लाभार्थियों को स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। बल्क वेस्ट जनरेटर को गीले कूड़े का प्रसंस्करण ऑन-साईट करने तथा प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दिनॉंक 15 जून को एन0यू0एल0एम0 के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की विशेष बैठक की जायेगी, स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा, गीले तथा सूखे कूड़े को सोर्स पर पृथकीकृत करने का संकल्प कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज की जायेगी। दिनॉंक 16 जून को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, मोहल्ला स्वच्छता समितियों, सभासदों को स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा तथा गीले तथा सूखे कूड़े को सोर्स पर पृथकीकृत करने हेतु जागरूक किया जायेगा। दिनॉंक 17 जून को स्वच्छता अभियान व प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में नागरिकों को जागरूक करने हेतु मा0 सभासदों/बार एसोसियेान/एन0एस0एस0/ एन0सी0सी0/एन0वाई0के0एस0/एन0जी0ओ0/स्वयं सहायता समूह/ व्यापार मण्डल/पी0एम0 स्वनिधि के लाभार्थियों/पी0एम0ए0वाई के लाभार्थियों/ब्राण्ड एम्बेसडर आदि के सहयोग से प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा तथा स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति तथा प्रेस वार्ता की जायेगी। दिनॉंक 18 जून को सम्पूर्ण जनपद में स्वच्छता अभियान आयोजित किया जायेगा, जिसमें स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों, स्वंयसेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।