अल्मोड़ा—- पर्यावरण संरक्षण व सिंगल यूज प्लास्टिक पर संवाद- प्रश्नो के सटीक उत्तर देने वाले विद्यार्थीयों को दिया गया नकद पुरस्कार।
अल्मोड़ा- स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा बियरशिबा पब्लिक स्कूल में विद्यार्थीयों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें पालिका के स्वच्छता निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भण्डारी ने विद्यार्थीयों से आपसी संवाद प्रश्न मंच के रुप में शंकाओं का सहज वर्गीकरण किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग मानव ही नहीं हर जीव जन्तु के लिए किस प्रकार भयानक व खतरनाक हो चुका है । तथा इससे क्यों और कैसे शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ पर भी बुरा प्रभाव होता है। क्योंकि यह ५०० बर्षो तक भी बारिक रुप में विद्यमान रहता है और इसे सभी किसी ना किसी रुप में अपने शरीर में लेता ही है और आने वाली पीढीया भी इससे अछूती नहीं होगी
एन०जी०टी० के नियमों के अन्र्तर्गत पूर्णतया प्रतिबन्धित है । और सीधे प्रत्यक्ष रुप में विकृत भी है । संवाद- प्रश्नो के सटीक उत्तर देने वाले विद्यार्थी (१) निमेश जोशी कक्षा ९ को डिक्शनरी व (२) कु० भूमिका काण्डपाल कक्षा ९ तथा (३) मौहम्मद कैफ कक्षा ९ को नगद राशि देकर पुरुस्कृत किया गया । यह रोचक, प्रेरणादायक जागरुकता कार्यक्रम प्रधानाचार्या श्रीमती नीमा थापा की अध्यक्षता व रक्षिता विल्सन के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ । इस अवसर नगर पालिका से पर्यावरण पर्यवेक्षक राजेश, प्रेम पुष्कर एवं पीजीटी देवेश भट्ट, पीजीटी बलवन्त सिंह, पीजीटी आनन्द सिंह बोरा, पीजीटी प्रदीप कुमार जोशी, पुस्तकालयाध्यक्ष देवेन्द्र नगरकोटी व कक्षा ९ से कक्षा १२ के विद्यार्थी उपस्थित थे । व संचालन पीजीटी रक्षिता साह द्वारा किया गया ।