अल्मोड़ा— विधिक सेवा प्राधिकरण व नगर पालिका एवं जिला बार संघ द्वारा संयुक्त रूप में चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम

अल्मोड़ा—- उच्च न्यायालय नैनीताल एवं  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुक्रम में एवं  कौशल किशोर शुक्ला जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा के मार्गदर्शन में दिनांक 15/06/2023 को समय शाम 4:00 बजे से 05:30 बजे तक मेडिकल कॉलेज के पीछे नाला, राजपुर घुनी मंदिर के पास, रामसीला पुराना अमर उजाला कार्यालय के पास विवेकानन्दपुरी व जी०जी०आई०सी० स्थानों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

इस “स्पेशल ड्राईव” स्वच्छता अभियान के तहत समस्त उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण द्वारा बार संघ के विद्वान अधिवक्तागण, जनपद न्यायालय एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोडा के कर्मचारीगण उपस्थित पी०एल०वी०, पैनल अधिवक्तागण,चीफ लिगल एड डिफेन्स काउंसिल एवं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारीगण आदि को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलायी गयी।

इसके उपरान्त समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, पी०एल०वी० एवं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्थानों में प्रत्येक जगह से कूड़ा निकाला गया एवं साफ-सफाई की गयी।

इसके पश्चात् नगरपालिका अल्मोडा से आयी कूड़े गाड़ी में समस्त कूड़े को भरकर भिजवाया गया। प्रभारी जिला ग्राम पंचायत राज अधिकारी अल्मोड़ा व उनके कर्मचारीगण भी स्वच्छता अभियान में उपस्थित रहे तथा उनके विभाग की गाड़ी में मेडिकल कॉलेज के पीछे नाले के आस पास चले स्वच्छता अभियान में एकत्रित कूड़ा भरकर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगणों द्वारा सभी उपस्थित लोगों को दिनांक 16.06.2023 से दिनोंक 18.06.2023 तक जनपद अल्मोडा के चयनित प्रत्येक इलाकों से स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। समस्त न्यायिक अधिकारीगण कर्मचारीगण एव विद्वान अधिवक्तागण द्वारा  जनपद न्यायाधीश  द्वारा बनाये गये रोटेशन चार्ट के अनुसार अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई की गयी। उक्त स्वच्छता अभियान में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *