ब्रेकिंग- अल्मोड़ा—- फलसीमा बैंड के पास हुआ भयानक सड़क हादसा चालक की मौत।
अल्मोड़ा- मंगलवार आज सुबह फलसीमा बैंड के पास भयानक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना फलसीमा बैंड में डंपिंग जोन के पास हुई। जहां से एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार 20 जून को डीसीआर (जिला नियंत्रण कक्ष ) में डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि एक कार फलसीमा, के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ट्रैफिक अल्मोड़ा ओशिन जोशी सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार व कोतवाली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, फायर यूनिट अल्मोड़ा, एसडीआरएफ व एसएसबी की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 700 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। टीमों द्वारा खाई में उतरकर तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ करते हुए मुर्छित एवं गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिले वाहन चालक सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या निवासी उडयारी हवालबाग, अल्मोड़ा को स्टेचर के माध्यम से सड़क मार्ग पर लाया गया तथा एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भिजवाया गया व घायल व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना दी गई। वाहन कार संख्या- यू0के0 01 सी- 4290 पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
रेस्क्यू कार्य के दौरान कार में अन्य कोई सवार नही मिला, वाहन चालक के मुर्छित होने के कारण वाहन में अन्य सवार यात्रियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त नही होने के कारण घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्र में छानबीन की जा रही है। गंभीर रुप से घायल वाहन चालक सुनील आर्या के बेस अस्पताल अल्मोड़ा पहुचने पर चिकित्सकों द्वारा सुनील आर्या को मृत घोषित कर दिया है। मृतक के दो बच्चे है जिसमें एक लड़का 4 साल और लड़की 4 माह की बताई जा रही है मृतक की पत्नी जिला अस्पताल में कार्यरत है।