अल्मोड़ा—- बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले दो मकान मालिकों का 10-10 हजार चालान
अल्मोड़ा-जनपद में पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है पुलिस द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि अपने यहां किराएदार रखने से पहले उनका पुलिस सत्यापन अवश्य करा लें।
। साथ ही ठेकेदारों को भी निर्देशित किया जा रहा है कि उनके यहां काम पर आने वाले बाहरी मजदूरों का सत्यापन अवश्य कराएं बावजूद इसके कई मकान मालिक अभी भी बिना सत्यापन के किराएदार रखे हुए हैं जिन पर पुलिस द्वारा लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में दिनांक- 24.06.2023 को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाकर 48 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इस दौरान द्वाराहाट पुलिसद्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 2 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी।
सत्यापन अभियान के दौरान अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी।